भागलपुर में लाॅकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस पर हमला, अधिकारी समेत 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:52 AM (IST)

 

भागलपुरः देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। लेकिन, लोग उनपर हमला करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है। यहां लाॅकडाउन की उल्लंघना कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन जवान घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना भागलपुर के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोला गांव में लाॅकडाउन के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को अपने-अपने घर जाने को कहा। इस पर लोग उग्र हो गए और गश्ती दल पर पथराव शुरू कर दिया।

इस घटना में एक पुलिस अधिकारी जितेन्द्र पासवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं अब पुलिस वार्ड सदस्य व उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर वार्ड सदस्य व उनके सर्मथकों का कहना है कि ग्रामीण राशन आदि समस्याओं को को लेकर जुटे थे। अचानक पुलिस आई और लाठी चलाने लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static