पश्चिम चम्पारण में Coronavirus के प्रति चलाएगा जाएगा जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 11:40 AM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि नेपाल सीमा से लगे हुए इलाके में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। ‘कोरोना वायरस' एक संक्रामक बीमारी है जिससे जिले के अधिकांशत लोग अनभिज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सिकटा, मैनाटॉड, गौनाहा, बगहा-02, रामनगर के विभिन्न पंचायतों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

देवरे ने कहा कि ‘कोरोना वायरस' संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपकर् में जाने से, संबंधित व्यक्ति के खांसने एवं छींक से निकले तरल पदार्थ से फैलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खांंसी, बुखार, निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सीय संस्थान से संपर्क करें, ये कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं।

prachi