सरकार के कार्यों से अवगत करवाएगा ‘जागरूकता रथ’, CM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 04:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के सभी जिलों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत करवाने वाले ‘जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में यह जागरूकता रथ प्रखंड स्तर तक तथा द्वितीय चरण में गांव और बाजार तक पहुंचेगा। जागरूकता रथ के साथ कला जत्था के कलाकारों द्वारा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। यह जत्था विशेषकर समाज सुधार, शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह के अंत को लेकर उठाए गए कदम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान लोगों को लगभग एक घंटे की फिल्म दिखाई जाएगी और इस फिल्म में पथ निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के अतिरिक्त और सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए कार्यों को दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिला अधिकारी कुमार रवि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static