अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिहार की बेबी रानी बनी कनाडा की एक दिन की हाई कमिश्नर

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 02:03 PM (IST)

पटनाः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिहार के जमुई जिले की बेबी रानी को गुरुवार को एक दिन के लिए कनाडा की हाई कमिश्नर बनाया गया। इसके चलते बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बेबी रानी में काफी उत्साह देखने को मिला। 

बेबी रानी ने एक दिन के लिए कनाडा की हाई कमिश्नर बनने पर गुरुग्राम के एक स्कूल का दौरा किया। शाम को उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेकर बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता अनिल कपूर थे लेकिन सबकी निगाहें बेबी रानी पर टिकी हुई थी। समारोह की थीम ‘हम बराबर हैं’ थी। समारोह में बेबी रानी के साथ अलग-अलग देशों की 18 अन्य लड़कियों भी थी जिनको एक दिन के लिए राजदूत बनाया गया था।

बता दें कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा जमुई की बेबी रानी ने पिछले नौ सालों में अपने गांव और आसपास के इलाके की लड़कियों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए काफी कार्य किए। बेबी रानी का कहना है कि अब उनके गांव की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में काफी तरक्की कर रही हैं।  

prachi