CM नीतीश का बंपर ऑफर, अब अति पिछड़े उद्यमियों को दिया जाएगा ब्याज मुक्त ऋण

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 11:38 AM (IST)

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राज्य के सभी दल जनता को लुभाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़े उद्यमियों को बंपर ऑफर दिया है। नीतीश ने कहा है कि अति पिछड़े उद्यमियों को दी जाने वाली 5 लाख तक की राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।

जननायक कर्पूरी जयंती पर पटना के कृष्‍ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि अब बिहार में अति पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को भी ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। 5 लाख तक की राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ दलितों को ही ऐसा ऋण दिया जा रहा था, लेकिन अब अति पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे उद्यमियों को ऋण देने के साथ ही उनके उद्यम से संबंधित ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं नीतीश की इस घोषणा को लेकर राजद ने उनपर निशाना साधा है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसे चुनावी घोषणा बताते हुए कहा कि अब अति पिछड़े क्यों याद आ रहे हैं। अगर उनके लिए कुछ करना था तो पिछले 14 सालों में क्यों नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static