पटनाः आसरा शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल की जमानत याचिका हुई खारिज

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:56 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम में दो महिलाओं की मौत होने के मामले को लेकर संचालिका और चिरंतन की मुसीबतें कम होने की नाम नहीं ले रही। शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल और चिरंतन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। 

10 अगस्त को शेल्टर होम की दो लड़कियों की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके चलते दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। तब से दोनों जेल में ही हैं। इस घटना के बाद एक सितंबर को इसी शेल्टर होम की एक अन्य महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी और एक दिन पहले दो महिलाएं गायब हो गई थी। 

इस घटना को लेकर आसरा शेल्टर होम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था। पुलिस ने मनीषा दयाल के फ्लैट पर भी छापेमारी की और परिजनों से भी पूछताछ की। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static