जेडी वीमेंस कॉलेज का नया फरमान, छात्राओं के बुर्का पहनने पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 12:59 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के लिए नया फरमान जारी किया गया है। दरअसल इस कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि नियम का उल्लंघन करने पर 250 रूपए जुर्माना देना होगा।

कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि शनिवार को छोड़कर बाकी हर दिन सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा। हालांकि, शनिवार को भी वे बुर्का नहीं पहन सकतीं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज एवं कलास रूम में बुर्के का उपयोग वर्जित है। कॉलेज द्वारा एक नया ड्रेस कोड जारी किया जाएगा।

वहीं इस मामले में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर श्यामा राय ने कहा कि ये घोषणा हमने पहले ही की थी। नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय में छात्राओं को बताया गया था। उन्होंने कहा कि हमने ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए लागू किया है। वहीं दूसरी ओर कॉलेज के इस नियम पर छात्राओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती है ये नियम थोपने वाली बात है।

prachi