भागलपुर कोर्ट के जज को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद हुए निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 11:54 AM (IST)

भागलपुरः रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर बिहार की भागलपुर कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज विनय कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर-पटना हाईकोर्ट प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने जज के खिलाफ कार्रवाई की।

दरअसल एडीजे को लेकर 22 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी के पास आया। कमेटी ने प्रथम दृष्टि से उन्हें दोषी माना और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि इस समय बिहार में न्यायापालिका में भ्रष्टाचार को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पटना हाईकोर्ट में सीनियर जस्टिस राकेश कुमार की न्यायपालिका पर तीखा टिप्पणी करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचारियों को न्यायपालिका से ही संरक्षण मिलता है। मुख्य न्यायाधीश ने नोटिस जारी करते हुए जस्टिस राकेश कुमार के सभी केसों की सुनवाई पर रोक लगा दी थी।
 

prachi