भीम आर्मी के 'भारत बंद' का बिहार में दिखा मिला-जुला असर, इन पार्टियों का मिला समर्थन

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 12:42 PM (IST)

 

पटनाः भीम आर्मी के 'भारत बंद' का बिहार में जुला असर देखने को मिल रहा है। इस बंद को राजद नेता, जाप (जन अधिकार पार्टी), हम और रालोसपा सहित कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत बंद में पार्टी की सभी स्तरों पर अहम भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण समाप्त कर कोई पिछड़े, अतिपछड़े, दलित, महादलित, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों का हक मारने का प्रयास करेगी, तो उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं दरभंगा और जहानाबाद में बंद का असर देखने को मिल रहा है। दरभंगा में भी ट्रेनों को रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। जहानाबाद में भी हाईवे पर जाम लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त राजद, कांग्रेस और जाप समर्थकों के द्वारा भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि भीम आर्मी ने संविधान और प्रोमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर 23 फरवरी को 'भारत बंद' बुलाया है।
 

Nitika