उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप- शिक्षित नौजवानों के साथ भेदभाव कर रही बिहार सरकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 01:46 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर राज्य के शिक्षित नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ भेदभाव कर रही है।

कुशवाहा ने कहा कि झारखंड, छतीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में ग्रुप सी तथा डी में बिहारियों की बहाली नहीं हो रही है। उन्‍होंने कहा कि झारखंड में डोमिसाइल नीति के कारण बिहार के युवा शिक्षक भी नहीं बन सकते। ओडिशा में उड़िया जानने वालों की ही बहाली हो रही है, जबकि बिहार की बहाली में दूसरे राज्यों के युवाओं को खूब मौका मिल रहा है।

रालोसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की बहाली के लिए बने रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को जगह नहीं दी गई है। इन कारणों के चलते बिहार में शिक्षकों की काफी कमी है जिसका खामियाजा राज्य के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर विपक्ष लगातार सत्तापक्ष का घेराव कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static