कैबिनेट का फैसला- अब पटना में भी CNG से चलेंगी गाड़ियां, फुलवारीशरीफ में लगेगा प्लांट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 03:21 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब राजधानी पटना में भी सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी।

इसके साथ ही बैठक में ये फैसला लिया गया कि सीएनजी के लिए पटना से सटे फुलवारीशरीफ में प्लांट लगाया जाएगा। सीएनजी प्लांट के लिए मंत्रिमंडल ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रस्ताव के बाद फुलवारीशरीफ में गेल को 46.49 करोड़ रुपए की लागत से डेढ़ एकड़ जमीन देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवहन विभाग का अब अपना चलंत सिपाही दस्ता होगा।

मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाश पर्व के लिए टेंट सिटी निर्माण के लिए 8 करोड़ 20 लाख रुपए की मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में बिहार स्टेट डेटा सेंटर दो के लिए 351 करोड़, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजन के लिए 423 करोड़ को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त भी बैठक में राज्य के विकास के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static