मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन बोर्ड के दावों की खुली पोल, एडमिट कार्ड में उजागर हुई लापरवाही

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 04:33 PM (IST)

नवादाः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले ही दिन बिहार बोर्ड की व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। बोेर्ड की लापरवाही के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में सभी विषयों की जानकारी दर्ज नहीं होने के चलते उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। जिले के रजौली के मथुरासिनी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया गया। परीक्षार्थी सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के हैं।

इस पर छात्रों का कहना है कि उनके एडमिट कार्ड में सिर्फ हिन्दी और संस्कृत विषय ही अंकित है। परीक्षार्थियों का कहना है कि इस गलती के बारे में स्कूल प्रशासन को बताया भी गया था लेकिन इसके बाद भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static