मंजू वर्मा एवं उनके पति को बड़ी राहत, पटना HC ने निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 04:08 PM (IST)

पटनाः पटना हाईकोर्ट ने बिहार की पूर्व कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एवं पति चंद्रशेखर वर्मा को बड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरूवार को पटना हाईकोर्ट में आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद पटना हाईकोर्ट ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ बेगूसराय की निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को न्यायाधीश अंजना मिश्रा की एकल पीठ ने पति चंद्रशेखर वर्मा और पत्नी मंजू वर्मा के खिलाफ चल रहे आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ निचली अदालत (बेगूसराय) में चल रही कार्रवाई पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

बता दें कि 17 अगस्त 2018 में सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के घर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से प्रतिबंधित 50 कारतूस बरामद हुए थे। इसके चलते सीबीआई टीम ने चेरिया बरियारपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था।

Nitika