गिरिराज का बड़ा बयान- बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देशभर में लागू होना चाहिए NRC

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 06:06 PM (IST)

पटनाः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचा सियासती घमासान अभी तक थमा नहीं है कि राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से एनआरसी को लेकर स्थिति साफ करने की मांग की है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एनआरसी को बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देशभर में लागू किया जाना चाहिए। वहीं इससे पहले जदयू नेता और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगी।

बता दें कि एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बताता है कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं। जिन लोगों के नाम इसमें शामिल नहीं होते हैं, वह अवैध नागरिक कहलाए जाते हैं। वहीं इस समय सिर्फ असम में एनआरसी की प्रक्रिया चल रही है।

 

prachi