गिरिराज का बड़ा बयान- हमारे पूर्वजों से भूल हुई, 1947 में ही मुस्लिमों को भेजना चाहिए था PAK

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 03:25 PM (IST)

पूर्णियाः अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गलती की। 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था।

पूर्णिया में एक सभा के दौरान गिरिराज ने कहा कि देश विभाजन के समय हमारे पूर्वजों से भूल हुई। अगर उस वक्त ही मुसलमान भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया जाता और हिंदुओं को यहां बुला लिया जाता, तो आज यह नौबत ही नहीं आती। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चल रहा है। सीएए को लेकर जो जुबान पाकिस्तान बोलता है वहीं कांग्रेस और कम्युनिस्ट के लोग बोल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भारत में ही भारतवंशियों को जगह नहीं मिलेगी, तो दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जो उन्हें शरण देगा। गिरिराज ने एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान के '15 करोड़ को 100 करोड़ पर भारी' वाले बयान का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि 1947 के पहले हमारे पूर्वज आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जिन्ना देश को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बना रहा था। आज भी यही माहौल है।

Nitika