JDU विधायक का बड़ा बयान- मोदी को नहीं मिल रहा बहुमत, नीतीश को बनाएं PM पद का उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 05:06 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के चलते बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। इसी दौरान जदयू नेता व विधायक गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

जदयू नेता ने कहा कि इस बार मोदी जी को बहुमत नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि हमारे नेता नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मिल रहा है। अगर एनडीए को सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा।

गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उन पर दूसरे दल से मिले होने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि यह बयान जदयू नेता के अपने दिमाग की उपज है। नीतीश कुमार का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि खाएं यहां का और गाएं कहीं और का, ऐसा नहीं चलेगा। अगर उन्हें कहीं और जाना है तो वह स्पष्ट करें।

prachi