CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को लेकर नित्यानंद राय ने दिया ये बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को ओबीसी और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए।

नित्यानंद राय ने ओबीसी समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई सीएए का विरोध करता है तो उसे दलित विरोधी और ओबीसी विरोधी घोषित कर देना चाहिए। सीएए का विरोध ओबीसी पर हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से आने वाले लोगों में ज्यादातर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित वर्ग से हैं। उन्हें सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं।

गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि मुट्ठी भर लोग बाहर निकल आए हैं और संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं। ओबीसी लोगों को सिंह के समान गर्जना करनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों से ज्यादा तेज आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार देश से हर आतंकवादी को बाहर निकालेगी। आतंकवादी या तो बाहर निकाले जाएंगे या जेल और जहन्नुम भेजे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static