रघुवंश प्रसाद का बड़ा बयान- शरद यादव नहीं बल्कि तेजस्वी यादव करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 06:44 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन में शरद यादव के नेतृत्व की दावेदारी को नकारा है।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व शरद यादव नहीं बल्कि तेजस्वी यादव ही करेंगे। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले ही प्रस्ताव पास करके यह निर्णय लिया जा चुका है। वहीं शरद यादव के सवाल पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह राज्य के नहीं बल्कि देश के नेता हैं और गैर भाजपाई दलों को एकजुट करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में वरिष्ठ अभिभावक हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा भी रहे हैं।

बता दें कि शरद यादव ने महागठबंधन के नेतृत्व करने के सवाल पर कहा था कि दिल्ली ने नई राह दिखाई है और बिहार में भी इसका असर पड़ेगा। फिलहाल महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, यह आम सहमति से तय किया जाएगा। राजनीति में यह सब बातें होती रहती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static