बिहार कैबिनेट ने बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, 60 साल के सभी वृद्धों को हर महीने मिलेगी पेंशन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री वृद्धजन नई पेंशन योजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत राज्य में 60 साल की उम्र के सभी वृद्धजनों को हर माह 400 रुपए पेंशन मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। 

वृद्धजन नई पेंशन योजना के तहत 80 साल की उम्र वाले वृद्धजन को हर माह 500 रुपए पेंशन मिलेगी। राज्य में पहले से सामाजिक सुरक्षा के दायरे में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन के तहत कुल 64.5 लाख लाभार्थी थे। अब नई पेंशन योजना के तहत नए लाभार्थियों के उसमें जुड़ जाने से इनकी संख्या बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार हो जाएगी।

मंत्रिमंडल ने विकास मित्रों को दिए जाने वाले मानदेय में भी वृद्धि की है। पूर्व में विकास मित्रों को मानदेय में 10 हजार रुपए मिलते थे जिसे बढ़ाकर 12500 रुपये कर दिया गया है। मंत्रिमंडल ने सड़कों के निर्माण के लिए 828 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने नालंदा के सरमेरा में आईटीआई की स्थापना का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। 

prachi