बिहार कैबिनेट ने छात्राओं को दिया बड़ा तोहफा, अब ग्रेजुएट होने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 04:52 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 300 करोड़ रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इस योजना के तहत ग्रेजुएट होने पर छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस योजना का लाभ 25 अप्रैल 2018 के बाद उत्तीर्ण हुई छात्राओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

पांडेय ने बताया कि कैबिनेट ने भागलपुर में जिले के सबौर प्रखंड में स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध 50 एकड़ जमीन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, सोसायटी भागलपुर को हस्तांतरित करने की मंजूरी भी दी है। इसके अतिरिक्त अपराध अनुसंधान विभाग में कुल 132 पदों का सृजन करने की मंजूरी दी गई। 

prachi