Air strike का सबूत मांगने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेसी कहलाने पर आ रही शर्म

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 01:57 PM (IST)

पटनाः भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक का कांग्रेस के द्वारा सबूत मांगा जा रहा है। जहां एक तरफ इसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है वहीं दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बिहार कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना बेहद शर्मनाक है। ऐसा कर कांग्रेस ने सेना का मनोबल गिराया है। इसके अतिरिक्त पार्टी के प्रवक्ता ने चिट्ठी में कांग्रेस पर कई गंभीर सवाल खड़े किए। विनोद शर्मा ने कहा कि आज उन्हें कांग्रेसी कहलाने पर शर्म आ रही है।

विनोद शर्मा ने कहा कि ऐसे ही कारणों से आज कांग्रेस की स्थिति बुरी है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को पाकिस्तानी एजेंट समझने लगी है। कांग्रेस में देश प्रेम का अभाव है जिसके कारण ही पार्टी सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रही है।

prachi