पुलिस द्वारा मचाए बवाल पर बिहार के DGP ने व्यक्त की नाराजगी, कहा- यह अनुशासनहीनता है

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 03:46 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीमार महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा किया। इस पर बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार का आक्रोश पुलिसकर्मियों ने दिखाया है वह गलत है। यह अनुशासनहीनता है। दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

केएस द्विवेदी ने कहा कि ट्रेनी पुलिसवालों ने किसी के बहकावे में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि महिला सिपाही की मौत का कारण जांच का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेनी पुलिसवालों को पुलिस लाइन के अनुशासन को समझने की जरूरत है। कानून सबके लिए समान है और किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं है। 

डीजीपी केएस द्विवेदी इस समय किसी बैठक के चलते दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर नजर रखने के आदेश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि छुट्टी ना देने के कारण बीमार महिला सिपाही की मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static