घर लौटने के इच्छुक प्रवासियों की वापसी तक चलती रहेगी ट्रेनः बिहार सरकार

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 07:08 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने घर लौटने के इच्छुक सभी प्रवासियों की वापसी तक देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन चलाते रहने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अधिकतम क्षमता का इस्तेमाल कर हर दिन 50 से 60 ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिसके कारण अब तक पांच लाख से अधिक कामगार लौट चुके हैं जबकि आठ लाख के आने का कार्यक्रम तय हो गया है।

बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल और सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर लौटने की चिंता से मुक्त करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 320 ट्रेन के माध्यम से चार लाख 25 हजार और अन्य माध्यमों से 95 हजार लोग बिहार लौट चुके हैं। सचिव ने कहा कि 26 मई तक 505 ट्रेन से आठ लाख और लोगों के आने का कार्यक्रम तय हो चुका है।

बता दें कि प्रवासी मजदूरों को बिहार वापिस लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में आज 43 विशेष ट्रेनें बिहार आनी है। इनके माध्यम से करीब 69 हजार लोग अपने घर लौटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static