बिहार सरकार ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के खाते में डाले 1-1 हजार रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:46 AM (IST)

पटनाः बिहार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों एवं जरूरतमंदों को सहायता राशि पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बिहार से बाहर फंसे राज्य के लोगों को एक-एक हजार रुपए सहायता राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में डालने की योजना का शुभारंभ किया है। योजना का शुभारंभ होते ही अन्य राज्यों में फंसे एक लाख 3579 बिहार के लोगों के खाते में 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रुपए अंतरित किए गए।

वहीं अब तक 2 लाख 84 हजार 674 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों के प्राप्त होने का क्रम जारी है। लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को यह सहायता राशि देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static