बिहार में पड़े रोजी-रोटी के लाले, लेकिन मजदूरों को कंडोम बांटने की तैयारी कर रही सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 12:53 PM (IST)

पटनाः कोरोना संकट के बीच बिहार में जहां रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे मौत के मुहाने पर खड़े हैं। वहीं बिहार सरकार परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रमोट करने में लगी है। दरअसल, राज्य सरकार ने 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर प्रवासियों को कंडोम देने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है। जिले के डीपीएम धीरज कुमार के अनुसार, 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके प्रवासियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया जाएगा। वहीं डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पोलियो के सुपरवाइजर द्वारा 14 दिन की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके प्रवासियों को भी कंडोम दिया जाएगा।

बताया जा रहा है पोलियो अभियान से संबंधित सुपरवाइजर डोर टू डोर जांच के दौरान प्रवासियों के बीच कंडोम का वितरण करेंगे। साथ ही योग्य लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण भी किया जाएगा इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं इस ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें कंडोम बॉक्स मुहैया कराया गया है।

Edited By

Ramanjot