छठ पूजा के दौरान भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, बिहार सरकार ने मोबाइल ऐप किया लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 07:34 PM (IST)

पटनाः महापर्व छठ 11 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। भक्तों की सुविधाओं को लेकर बिहार सरकार के द्वारा एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप छठ पर्व के दौरान लोगों को काफी सहूलियत प्रदान करेगा। इसकी सहायता से लोगों को छठ घाटों की दूरी के अतिरिक्त घाटों पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी प्राप्त हो पाएगी। 

जानकारी के अनुसार, 'छठ पूजा पटना’ नाम का ऐप पहले से ही मौजूद था जिसे पटना जिला प्रशासन ने जीपीएस, घाटों की जानकारी, पार्किंग स्थल और नजदीकी एटीएम की सूचना के साथ अपडेट कर दिया है। इसके अतिरिक्त इस ऐप के जरिए लोगों को यह भी जानकारी मिल पाएगी की कौन सा घाट सुरक्षित है और किस घाट पर जाने से उन्हें परहेज करना चाहिए।

पटना के डीएम रवि कुमार ने बताया कि इस ऐप में जीपीएस सेवा के साथ ही सभी प्रमुख हेल्पलाइन और संपर्क नंबर भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह ऐप लोगों को एटीएम, बैंक, रेस्ट्रॉन्ट, दवा दुकानों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बारे में पूरी जानकारी देगा। 

prachi