बड़ी राहतः निजी बस से लौटने वाले श्रमिकों और छात्रों का भी किराया देगी बिहार सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 02:41 PM (IST)

पटनाः लॉकडाउन के में फंसे श्रमिक और छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। अन्य राज्यों में फंसे छात्र और मजदूर अगर निजी बस किराए पर लेकर सामूहिक रूप से बिहार लौटना चाहते हैं तो उनका किराया भी राज्य सरकार देगी।

जानकारी के अनुसार, दूसरे राज्यों में फंसे छात्र और मजदूर पास के साथ निजी वाहन किराए पर लेकर बिहार लौट सकते हैं। उन्हें किराए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। वहीं निजी बस किराए पर लेने से पहले उन्हें राज्य सरकार को सूचित करना होगा। इसके बाद जब छात्र और मजदूर अपने प्रदेश लौटेंगे, तो बिहार सरकार किराए का भुगतान करेगी।

इसी बीच परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निजी बसों से आने वाले श्रमिकों और छात्रों को राज्य सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। विभिन्न राज्यों से आए लोगों को गांव तक पहुंचाने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Edited By

Ramanjot