सुशासन बाबू के दावे हुए फेल, UP के बाद बिहार में सबसे ज्यादा मर्डर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 02:35 PM (IST)

पटनाः ‘नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो’ द्वारा 2017 के दौरान देश भर में हुए अपराध से जुड़े आंकड़ों की जारी रिपोर्ट ने नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हत्याओं के मामले में बिहार देश भर में दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर उत्तर-प्रदेश है। वहीं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तमिलनाडु रहे।

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के दौरान देश भर में कुल 28,653 हत्या के मामले दर्ज हुए जबकि 2016 में यह आंकड़ा 30450 था। बिहार में 2017 में 2803 मर्डर के मामले सामने आए जबकि 2016 में यह आंकड़ा 2581 था। वहीं उत्तर प्रदेश में 4324 हत्या के मामले सामने आए जबकि 2016 में यह आंकड़ा 4889 था।

ये आंकड़े 2017 के हैं हालांकि वर्तमान समय में भी राज्य में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं राज्य सरकार की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static