SC के आदेश के बाद टली बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा, 21 फरवरी को होना था EXAM

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 06:02 PM (IST)

पटनाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 21 फरवरी को होने वाली बिहार न्यायिक परीक्षा टल गई है। कोर्ट ने बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) को पुराने नियमों के आधार पर परीक्षा करवाने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया है।

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने 27-28 नवंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। सात जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें 1100 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जबकि सीटों की संख्या 1800 है।

गौरतलब है कि नए नियम में कटऑफ की जगह परसेंटेज का नियम था लेकिन कोर्ट ने पुराने नियमों के हिसाब से परीक्षा लेने की बात कही है। यानि अब यह परीक्षा कट ऑफ के नियम के आधार पर ही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static