कोरोना का अंधकार मिटाने को बिहार ने जलाया उम्मीदों का दीया, जमकर की आतिशबाजी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:57 AM (IST)

पटनाः कोरोना महामारी में निराशा का अंधकार मिटाने तथा राज्य के लोगों की रक्षा को नि:स्वार्थ भाव से समर्पित पुलिस-प्रशासन, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को संबल प्रदान करने के लिए रविवार को बिहार ने भी उम्मीदों का दीया जलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले के लोगों ने रात नौ बजे से नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पिछले बारह दिनों से जारी लॉकडाउन के मातमी माहौल को ईद और दीवाली में तब्दील कर दिया। घरों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीप तो जलाए ही साथ ही शंखनाद कर एहसास कराया कि बिहार कोरोना से जारी जंग अवश्य जीतेगा।

कोरोना वायरस पर जीत का संकल्प लिए उत्साही लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। आतिशबाजी के कारण आकाश में रोशनी की अनुपम छटा देखने को मिली। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर लोग एकजुट नजर आए।

Nitika