लोकसभा चुनावः JDU का बयान- बिहार NDA के उम्मीदवारों की घोषणा 24 मार्च से पहले हो जाएगी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 02:36 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावो में कुछ ही समय शेष बचा है। तारीखों का ऐलान होने के बाद से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में सीट शेयरिंग का ऐलान करने की कवायद शुरू हो गई है। बिहार एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है वहीं 24 मार्च से पहले उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

जदयू की बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजग के उम्मीदवारों की घोषणा 24 मार्च के पहले कर दी जाएगी। सिंह ने कहा कि अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आगामी 24 मार्च से पहले निश्चित रूप से हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। बिहार में राजग के तीनों घटक भाजपा, जदयू और लोजपा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों में से कौन से घटक दल कहां से अपने उम्मीदवार उतारेंगे, की घोषणा 17 मार्च को कर दी थी।

राजग के इन तीन दलों के बीच पहले ही बात हो चुकी थी जिसके अनुसार भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर जबकि लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बिहार में पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल और आखिरी चरण के चुनाव 19 मई को होंगे। परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static