वोट न डालकर NDA के निशाने पर आए तेजस्वी, BJP बोलीं- खुद को मानते हैं संविधान से ऊपर

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 04:46 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट न डालकर एनडीए के निशाने पर आ गए हैं। एनडीए ने कहा कि वो राजनीति को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी ने अपने मत का प्रयोग इसलिए नहीं किया कि उनके परिवार से प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार नहीं था और वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हकीकत में महागठबंधन का चेहरा नहीं मानते हैं। वहीं बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी हमेशा संविधान बचाने की दुहाई देते हैं और अब खुद अपना मतदान नहीं कर पाए। इसका मतलब है कि वो खुद को संविधान से ऊपर मानते हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद राजद 4 टुकड़ों में बंट जाएगी। एग्जिट पोल में मोदी सरकार बनती दिख रही है और ऐसे में महागठबंधन अपना खाता खोल पाएगा या नहीं, यह भी देखना होगा।

बता दें कि, तेजस्वी यादव को पटना के वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डालना था। हालांकि, वोटर लिस्ट में उनके नाम को लेकर गड़बड़ी थी, जिसके चर्चा में आने पर चुनाव आयोग ने कहा था कि इसे ठीक कर दिया जाएगा।

Deepika Rajput