होली से पहले बिहार NDA में हो जाएगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणाः जदयू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 12:12 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच जदयू का कहना है कि होली से पहले बिहार एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि होली से पहले भाजपा और लोजपा के साथ जदयू लोकसभा सीटों की पहचान कर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों के साथ होली का त्योहार मनाएंगे।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। 17वीं लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है।

prachi