कैमूर में दलित छात्रा की मौत के बाद भीड़ का उग्र प्रदर्शन, पथराव के बाद थाने को फूंका

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 02:20 PM (IST)

कैमूरः बिहार के कैमूर (kaimur) में दलित छात्रा (Dalit student) का शव मोहनियां रेल लाइन से मिलने के बाद भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया और थाने को फूंक दिया। इस दौरान पुलिस को बचाव के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

गुरुवार को छात्रा शशिकला के शव को पुलिस ने मोहनियां रेल लाइन से बरामद किया था। ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा से दुष्‍कर्म कर उसे रेल ट्रैक पर मरने के लिए फेंक दिया गया। पुलिस मामले को दबा रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने आक्रामक रूप धारण कर लिया। नाराज भीड़ ने पहले पथराव किया और फिर आगजनी की। इतना ही नहीं भीड़ ने वहां खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों में भी आग लगा दी। 

सूचना मिलते ही आला अफसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। हालात को काबू करने के लिए आस-पास के 11 थानों की फोर्स को बुलाया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि रामगढ़ की लड़की का शव ट्रैक पर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static