फिर नाकाम साबित हुईं बिहार पुलिस की बंदूकें, शहीद को श्रद्धांजलि देते समय नहीं चली एक भी गोली

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 07:02 PM (IST)

भोजपुरः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के जवान को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाई गईं बिहार पुलिस की बंदूकें एक बार फिर नाकाम साबित हो गई।

जानकारी के अनुसार, शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान के अतिरिक्त बिहार पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। इस दौरान जब फायरिंग कर शहीद को श्रद्धांजलि देने का समय आया तो आरपीएफ के जवानों ने 5 बार इंसास रायफल से ट्रिगर दबा कर फायरिंग की। वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूकें लेकर खड़े रहे और उनकी बंदूकों से एक भी गोली नहीं चली।

इस मामले में जब एक निजी न्यूज चैनल ने पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। बता दें कि शहीद जवान रमेश रंजन के पिता ने नम आंखों से अपने पुत्र को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static