पप्पू यादव और शक्ति गोहिल की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल, नेताओं ने साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 12:43 PM (IST)

पटना: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। अभी एनडीए में सीटों का बंटवारा पूरी तरह से सुलझा भी नहीं है कि अब जन अधिकार पार्टी (जाप) संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। 

दरअसल, पप्पू यादव ने रविवार रात बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति गोहिल से मुलाकात की। पटना के सदाकत आश्रम में दोनों नेताओं के बीच लंबी मुलाकात हुई। उनकी इस मुलाकत के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पप्पू यादव ने गोहिल से मुलाकात के बीच ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने लिखा कि बिहार में शासन व्यवस्था अब वह पुरातात्विक अवशेष हो गया है जो नीतीश के द्वारा बनाए गए बिहार म्यूजियम में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। मुजफ्फरपुर के सरकारी रेपगृह से लेकर त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा विद्यालय की बेटियों पर हमले की घटना से सरकार का सर्वनाश, इकबाल का इंतकाल हो गया। 

पप्पू यादव और शक्ति सिंह गोहिल की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। दोनों की मुलाकात के बाद नेताओं ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि पप्पू यादव को धोखा देने की आदत है। उन्होंने यादव पर एनडीए से मिले होने का भी आरोप लगाया है। वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि कांग्रेस को पप्पू यादव मुबारक हो। यादव 24 मामलों में आरोपित हैं। पप्पू के अपराध को कांग्रेस के रास्ते राजद सम्मानित कर रही है। 

Deepika Rajput