RSS प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा, सोनपुर के गजेंद्र मोक्ष मंदिर जाकर संतों से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 06:14 PM (IST)

पटनाः आरएसएस(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को सोनपुर के गजेंद्र मोक्ष मंदिर पहुंचे और उन्होंने संतों से मुलाकात की। इस दौरान मोहन भागवत ने बक्सर के परम पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी और गजेंद्र मोक्ष मंदिर के महंत स्वामी लक्ष्मनाचार्य से मुलाकात की। 

इस दौरान एक बार फिर मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया। स्वामी लक्ष्मनाचार्य ने बताया कि मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जरूर होगा। वह पूरे मन से इस काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी के कारण लोगों में आक्रोश भरता जा रहा है।

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिनों के दौरे पर पटना में हैं। वह मंगलवार की शाम भागलपुर से पटना पहुंचे। वह कार्तिक पूर्णिमा यानी 23 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेंगे। मोहन भागवत ने बुधवार की सुबह राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक 'इन एरा आफ मोदी' का विमोचन किया। 

prachi