बिहार में अब 3 महीने के भीतर होगी 90,000 शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा विभाग ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:17 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा विभाग के द्वारा 90 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। इतना ही नहीं इस प्रक्रिया को 10 दिनों के भीतर शुरू करने की बात भी कही है।

प्राइमरी एजुकेशन के डायरेक्टर रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई से पत्र मिलने के बाद बहाली पर लगी रोक हटा ली गई है। साथ ही अगले 3 महीने के भीतर 90 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को 10 दिनों के भीतर शुरू कर लिया जाए। वहीं पहले से जना करवा चुके उम्मीदवारों को दोबारा से आवेदन जमा करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही टीईटी और 18 महीने के डीएलएड ड्रिगी वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि पहले एनसीटीई ने एनआईओएस से 18 महीने की डीएलएड डिग्री को अमान्य बताया था। इसके बाद उम्मीदवारों के द्वारा हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई। कोर्ट ने डिग्री को मान्य बताते हुए बहाली में शामिल करने का फैसला सुनाया था।
 

Nitika