देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज, सुशील मोदी ने किया कोटि-कोटि नमन

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर स्मरण करते हुए नमन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

बता दें कि, डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को हुआ। उनकी आज 134 वीं जयंती है। डॉ राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 से 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति पद पर रहे। साल 1962 में राष्ट्रपति पद से हट जाने के बाद राजेंद्र प्रसाद को भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। 

Deepika Rajput