बिहार उपचुनावः किशनगंज सीट से भाजपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 03:00 PM (IST)

पटनाः बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाले हैं। 24 अक्टबूर को परिणामों की घोषणा होगी। इनमें नाथनगर, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंधा और किशनगंज विधानसभा सीट शामिल है। वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।

इसके लिए भाजपा ने किशनगंज सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। भाजपा ने स्वाति सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। राजद ने चार सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है हालांकि कांग्रेस ने इस पर अभी केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार करने की बात भी कही है।

वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के अध्यक्ष ने नाथनगर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन इसके बावजूद राजद ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इसके बाद से मांझी नाराज चल रहे हैं। वहीं वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सिमरी-बख्तियारपुर सीट से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया।
 

prachi