BJP ने राजीव प्रताप रूडी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 04:36 PM (IST)

सारण: भारतीय जनता पार्टी ने कद्दावर नेता और बिहार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। इससे पहले रूडी मोदी सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। रूडी वाजपेयी सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद पर भी रह चुके हैं।

इसके साथ ही बीजेपी में अब राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इनमें सैयद शाहनवाज हुसैन, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, मीनाक्षी लेखी, बी सोनकर शास्त्री, नलिन एस कोहली, संबित पात्रा, अनिल बलुनी, जीवीएल नरसिम्हा राव, गोपाल कृष्ण अग्रवाल शामिल हैं।

राजीव प्रताप रूडी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत जनता दल से की थी। 1990 में वह पहली बार 28 साल की उम्र में बिहार की तरैया विधानसभा सीट से जनता दल की टिकट से विधायक चुने गए थे। शुरुआती दिनों में रूडी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ काम कर चुके हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में रूडी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर सांसद बने थे। रूडी यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से अनुमोदित मियामी, फ्लोरिडा के सिमसेंटर से ए-320 विमान उड़ाने की विशेषज्ञता प्राप्त कर्मशियल लाइसेंसधारी पायलट हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static