AES से हो रही बच्चों की मौत के बीच BJP का फैसला, 2 हफ्ते तक नहीं करेगी स्वागत समारोह का आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 03:19 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम(चमकी बुखार) से बच्चों की हो रही मौत को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह तक भाजपा नेताओं का स्वागत समारोह नहीं किया जाएगा। किसी मंत्री या सांसद का फूल-माला से स्वागत नहीं किया जाएगा।

नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बच्चों की मौत मामले को काफी गंभीरता से देख रही है। वहीं कहा जा रहा है कि नित्यानंद राय बच्चों का हाल-चाल जानने मुजफ्फरपुर भी जाएंगे।

बता दें कि अब तक चमकी बुखार की चपेट में आने से मुजफ्फरपुर में 68 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं कई बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी मुजफ्फरपुर जाएंगे।
 

prachi