वैशालीः राम मंदिर मुद्दे को लेकर आपस में ही भिड़े BJP-JDU के कार्यकर्ता, जमकर हुई हाथापाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 03:39 PM (IST)

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के एक होटल में हो रही एनडीए की बैठक में उस समय हड़कम्प मच गया जब राम मंदिर के मुद्दे को लेकर एनडीए के दो घटक दल जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा जिसके बाद वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार, जिले के एक निजी होटल के सभागार में शुक्रवार को एनडीए की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एनडीए के घटक दल भाजपा, जदयू एवं लोजपा के नेता उपस्थित हुए। इस दौरान जदयू नेता संजय वर्मा ने कहा कि मंदिर मुद्दा प्रचार की मुख्य रणनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। इस पर भाजपा के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जदयू नेताओं से बदसलूकी और हाथापाई की। इसके साथ ही उन्होंने जदयू के नेताओं को मंच से उतारने की भी कोशिश की। इस हंगामे के चलते करीब आधे घंटे तक बैठक रुकी रही। हाजीपुर से भाजपा के विधायक अवधेश कुमार सिंह के अलावा भाजपा एवं जदयू के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह यह विवाद शांत हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static