अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः राज्यपाल के साथ BJP-JDU के मंत्रियों ने किया योग, नहीं दिखे CM नीतीश

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 11:13 AM (IST)

पटनाः 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार में कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में भाजपा और जदयू के मंत्रियों ने योग किया। खेल परिसर पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन को राष्ट्रगान के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम नीतीश कुमार योग दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। योग में भारत आज विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है और इसे यह स्थान दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारी संख्या में लोग पाटलिपुत्र खेल परिसर में पहुंचे। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी इस मौके पर योग किया।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा और जदयू के मंत्रियों के साथ योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 150 से ज्यादा देशों में योग हो रहा है। भारत ने पूरी दुनिया में योग को एक पहचान दी है और उसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। इस मौके पर उनके साथ मंत्री महेश्वर हजारी, श्रवण कुमार और प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

prachi