गया में नक्सलियों का तांडवः डायनामाइट से उड़ाया BJP नेता का घर, पोस्टर छोड़ की यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 11:16 AM (IST)

गयाः बिहार के नक्सली प्रभावित जिला गया में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है। नक्सलियों ने बुधवार रात को पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह के आवास को डायनामाइट से उड़ा दिया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने जदयू के पूर्व विधान पार्षद के घर को विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस का कहना है कि लगभग 50 की संख्या में नक्सलियों ने बुधवार देर रात बोधिबिगहा गांव स्थित जदयू के पूर्व विधानपार्षद अनुज कुमार सिंह के घर धावा बोला। इतना ही नहीं नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की मांग करते हुए एक पोस्टर भी छोड़ दिया है।
PunjabKesari
वहीं नक्सलियों ने पूर्व विधानपार्षद के चाचा और भाई के साथ मारपीट की और परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया। नक्सलियों ने विस्फोट कर घर को उड़ा दिया और फरार हो गए।
PunjabKesari
बता दें कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static