कन्हैया के चुनाव लड़ने पर भाजपा का हमला, कहा- उनका बिहार में कोई जनाधार नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 04:09 PM (IST)

पटनाः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर के बाद बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने की खबर पर भाजपा ने जमकर हमला बोला है। 
PunjabKesari
भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में उनका कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि वह कन्हैया का साथ थे। कन्हैया ने राज्य की जनता के लिए कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे वह उनको अपना कीमती वोट दें और अपना नेता चुने। मंगल पांडेय ने कहा कि कन्हैया को नेता बनने का सपना त्याग देना चाहिए। 
PunjabKesari
हम(हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कन्हैया कुमार द्वारा बेगूसराय की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि कन्हैया महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ें। वहीं इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static