बिहार-बंगाल सीमा पर महानंदा नदी में पलटी 60 लोगों से भरी नाव, 5 के शव बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 11:01 AM (IST)

पटनाः बिहार-पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र गुरुवार की रात नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। 60 लोगों से भरी नाव कटिहार क्षेत्र में महानंदा नदी में पलट गई। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 40 के करीब लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदोपुर में गुरुवार की शाम यह हादसा हुआ। महानंदा नदी उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों के मध्य से गुजरती है। बताया जा रहा है कि नदी में हर साल नाैका रेस होती है। इस साल भी रेस का आयोजन किया गया था जिसे देखकर घर लौट रहे लोगों की नाव असंतुलित होने से नदी में पलट गई।

मृतकों में एक बिहार के कटिहार का रहने वाला था। बंगाल प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित नलसर के निवासी बेगां की मौत डूबने से हो गई। उत्तर दिनाजपुर व मालदा जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी गोताखोरों के साथ मिलकर लोगों की तलाश में जुटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static