बेगूसरायः पैतृक गांव पहुंचा शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर, लगे 'भारत माता की जय' के नारे

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 11:49 AM (IST)

बेगूसरायः जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बेगूसराय का लाल शहीद हो गया जिनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव बेगूसराय के बखरी पहुंचा। इस दौरान शहीद जवान पिंटू सिंह के अंतिम दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जानकारी के अनुसार, शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर रविवार सुबह को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया जहां उन्हें कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि दी।

जवान का पार्थिव शव बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव बेगूसराय के बखरी पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बखरी रामपुर कॉलेज के मैदान में शहीद पिंटू सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पूरा इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पिंटू कुमार सिंह के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ करवाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि था कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।

prachi