मधुबनीः पुराने चिकित्सालय भवन में बोरे में रखा बम फटा, 3 बच्चियां घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 06:14 PM (IST)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में बम विस्फोट का मामला प्रकाश में आया है जिसमें तीन बच्चियां घायल हो गई। दो बच्चियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बासोपट्टी प्रखंड की है जहां एक पुराने चिकित्सालय भवन में बोरे में छिपा कर बम रखा हुआ था। खेलने के दौरान तीन बच्चियों ने यह बम उठा लिया और उसी समय बम विस्फोट हो गया। इस दौरान तीनों बच्चियां इस बम विस्फोट की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गई। जख्मी बच्चियों के हाथ, पैर व सिर बुरी तरह से झुलस गए हैं।

स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती करवाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों राधा और प्रियंका को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख्मी बच्चियों में नौ वर्षीय राधा कुमारी एवं आठ वर्षीय प्रियंका कुमारी तथा 10 वर्षीय रंजू कुमारी शामिल हैं। पुलिस द्वारा गंभीरता के साथ मामले की छानबीन की जा रही है। 

prachi