21 अगस्त को पटना लाई जाएंगी अटल जी की अस्थियां, बिहार की कई नदियों में भी होंगी विसर्जित

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 04:27 PM (IST)

पटनाः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश भर की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी। गंगा सहित बिहार की सभी प्रमुख नदियों में वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन होगा। बिहार में भाजपा द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 21 अगस्त को पटना लाई जाएंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय स्वयं अस्थियां लेकर पटना आएंगे। अस्थि कलश यात्रा की जिम्मेदारी संबंधित जिले के भाजपा पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस यात्रा की निगरानी प्रदेश स्तर पर प्रदेश नेता करेंगे।

पटना एयरपोर्ट से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अस्थियों को पैदल लेकर एसकेएम हॉल जाएंगे। इसके बाद अस्थि कलश को पार्टी कार्यालय में रात भर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 

22 अगस्त को पटना के गंगा समेत बिहार की नदियों में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित की जाएगी। जिन जिलों से पूर्व प्रधानमंत्री की खास यादें जुड़ी हैं उन स्थानों पर अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा। बिहार भाजपा इस कार्यक्रम को भव्य बनान की तैयारियों में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static